गाँधी जयंती पर भा.यो.स. ने कराया योगाभ्यास नारायण बाग़ में एकत्रित हुए महानगर के केंद्र प्रमुख
– पूजन के साथ प्रारम्भ और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न
झाँसी । निरोगी काया के लिए भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित नारायण बाग़ योग केंद्र पर गांधी तथा शास्त्री जयन्ती को श्रद्धा के साथ मनाया गया इस अवसर पर महानगर के सभी योग केंद्र प्रमुख एवं साधकों ने संयुक्त रूप से जयतीं पर पुरोधाओं को याद करते हुए विधिवत गांधी ,शास्त्री व माँ सरस्वती के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की शुभारंभ पूर्व महापौर श्रीमती किरण राजू बुक सेलर की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योग संस्थान के जिला प्रधान रविंद्र त्रिवेदी ने साधक बन्दिओं को विभिन्न आसनों का योगाभ्यास कराते हुए निरोगी काया को अमूल्य बताया ।
सरस्वती वंदना प्रांतीय सदस्य विपिन अग्रवाल, संस्थान के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने ताड़ासन , कोणासन, नाभासन के साथ अनुलोम विलोम योग क्रियाओं का योगाभ्यास कराया । मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्रीमती किरण राजू बुक सेलर ने सभी योग साधकों को नियमित योग करते रहने की शपथ का संकल्प ग्रहण कराते हुए अपने संबोधन में योग को जीवन का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक लाभ के लिए भारतीय योग संस्थान की पहल को कल्याणकारी बताते हुए जिला प्रधान श्री रविंद्र कुमार त्रिवेदी को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहते हुए योग के मार्ग से अन्य लोगों को भी योग से जोड़ने का अनूठा प्रयास करने की अपील की । नारायण बाग़ के केंद्र प्रमुख गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने संस्थान के प्रांतीय सदस्य श्री विपिन अग्रवाल की सराहना करते हुए आदर्श साधकों के योग के अनुभव साक्षा किये । संस्थान के अधिकारिओं ने संयुक्तरूप से संस्थान के साथ लोगों को जोड़ने और उन्हें निशुल्क योग क्रियाएं कराने के लिए कहा .कार्यक्रम का संचालन पवन झा एवं आभार राजाराम सेठ के ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नियमित साधक संजय तिवारी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हुए उनके स्वस्थ और दीर्धायु की शुभकामनायें दी गयी,इस अवसर पर संस्थान के महिला योग केंद्र की प्रमुख श्रीमती,जिला मीडिया प्रभारी सारथी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल , भंवर सिंह ,जेके जैथिका , अनिल कुमार स्वर्णकार, आदर्श साधकों में नंदराम जी,राम जी यादव, राजाराम, सुरेश कुमार, राकेश कुमार आदि अनेक साधकों ने नियमित योगाभ्यास करते रहने का विश्वाश दिलाया । कार्यक्रम समापन पर सभी साधकों को फलाहार प्रासाद ग्रहण कराया गया ।