• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तनाव पूर्ण स्थिति में धूम धाम से निकले जलविहार के लिए विमान मौके पर मौजूद रहे एसडीएम मऊरानीपुर एवम् सकरार पुलिस रिपोर्ट-अंकित साहू

सकरार (झाँसी )  हर वर्ष महालक्ष्मी पर्व पर बड़ी ही धूम धाम से समस्त मंदिरों के विमान निकले जाते है इसी क्रम में इस वर्ष भी रामराजा मंदिर से विमान निकाला जाना था लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा भ्रामक अफवाह फैलाने की वजह से ग्राम के नागरिकों में तनाव पैदा हो गया और विमान निकालने से मना कर दिया वहीं कुछ दुकानदारों से दुकान लगाने के लिए सकरार पुलिस के कुछ कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के आरोप भी लगाए गए जब इस बारे में थाना प्रभारी बीएल यादव से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी बात की जानकारी होने से मना कर दिया और कहा कि अगर हमारा कोई भी पुलिस कर्मचारी किसी से रिश्वत लेता है तो तत्काल उसकी सूचना मुझे दें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी !
थाना प्रभारी बीएल यादव के पूर्ण आश्वाशन के बाद रामराजा सरकार के विमान निकालने को ग्रामीण राजी हुए वहीं मामले कि सूचना मिलने पर एसडीएम मऊरानीपुर ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला और विमान निकालने को कहा उसके बाद सभी भक्तगण पूरे उत्साह के साथ डीजे की धुन पर डांस करते हुए विमान लेकर निकले विमान पुरा मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड से होते हुए गऊशाला से चलकर नदी के घाट पर पहुंचे जहां पुजारी गोल्डी महाराज ने भगवान को स्नान कराया और उसके बाद आरती की गई उसके बाद वह से चलकर बड़ी माता मंदिर से होते हुए तिल्याना मोहल्ले में पहुंचे जहां जगह जगह भगवान का स्वागत किया गया और आरती उतरी गई उसके बाद विमान को चौक बाजार में विराजमान किया गया !

इस मौके पर मदिर के पुजारी गोल्डी मिश्रा, सतानंद मिश्रा, ब्रजेश सिंह,अखिलेश सेन ,अनुभव सिंह,बबलू तोमर, बाबू तोमर, भानप्रताप तोमर, गजेन्द्र सिंह,सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे !

रिपोर्ट-अंकित साहू सकरार

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

 

Jhansidarshan.in