• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडलीय कारागार में 2 अक्टूबर जयंती पर समारोह संपन्न गांधी/शास्त्री जयंती पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का सफल आयोजन

मंडलीय कारागार में 2 अक्टूबर जयंती पर समारोह संपन्न गांधी/शास्त्री जयंती पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का सफल आयोजन
कवि/शायरों ने अपनी रचनाओं से बंदिओं को किया भावविभोर

झाँसी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडलीय कारागार झांसी में गांधी/शास्त्री जयंती पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन परंपरागत रूप में संपन्न हुआ। सम्मलेन में गांधी / शास्त्री के जीवन चरित्र पर व्याख्यान और कवि/शायरों ने अपनी रचनाओं से बंदिओं को भावविभोर लिया। संचालन सुश्री रंजना विद्रोही ने एवं आभार जेल अधीक्षक ने जताया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शासन के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट राम प्रकाश जी मौजूद रहे । अतिथिओं ने पुरोधाओं की जयंती पर व्याख्यान दिया । रामधुन का गान सुश्री नीति शास्त्री ने काराया । कवि व शायरों में जाहिद कोंचवी , सलीम रहवर,पवन झा सारथी, उस्मान अश्क, सागर कादरी, सरफराज मासूम, दीप शिखा शर्मा, प्रगति शर्मा, राकेश वीरकमल, रमाकांत पाराशर, डॉ हकीम सिद्धीक ने अपनी रचनाओं से बंदियों का जमकर मनोरंजन किया । इस अवसर पर गांधीवादी नरोत्तम स्वामी, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदकिशोर जी,उप जेलर संदीप भास्कर, सुश्री नीति शास्त्री, आदिम,प्रदीप भदौरिया, मोहम्मद मुख्तार खान, भूपेंद्र खत्री,सहित अनेक गणमान्य जन आदि मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in