• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सेवा निवृति पर दी बिदाई : रिपोर्ट – अवध बिहारी

टहरौली ( झाँसी ) क्षेत्राधिकारी टहरौली बी के तिवारी की सेवा निवृति पर सहकर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों ने उनके बेदाग और स्वच्छ कार्यकाल पर भावभीनी बिदाई दी। इस दौरान उन्हें उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद ने भी उन्हें स्वच्छ कार्यकाल हेतु सुभकामनाएँ दीं। बीके तिवारी कानपुर, मेरठ, लखनऊ आदि शहरों में सेवा देने के बाद झाँसी आये थे यहां उन्होंने झाँसी शहर, मऊरानीपुर फिर आखिर में टहरौली क्षेत्राधिकारी का कार्यभार सम्हाला था।

इस दौरान आशीष उपाध्याय, रणकेन्द सिंह राना, संतोष मिश्रा प्रधान खजराहा, दीपक दुवे बकायन, दीपक पस्तोर, रामकुमार सोनी, वेद प्रकाश चतुर्वेदी,भारत कांत तिवारी,बालकृष्ण मिश्रा, ध्रुव यादव, रामसोच सिंह, जगतपाल मिश्रा, अशोक कुशवाहा, अबध बिहारी, योगेन्द्र चंदवारी धीरेन्द्र सिंह परमार आदि मौजूद रहे।

टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी

ग्रामीण एडीटर-  धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in