एरच (झाँसी ) निकटवर्ती ग्राम बामौर में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत यहाँ राष्ट्रीय बृद्द दिवस का आयोजन किया गया जिसमें करीब 125 बृद्धों को निशुल्क सहारा छड़ियों का बितरण किया गया चिकित्साधिकारी डा धीरेन्द्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में एवं ग्राम प्रधान बब्ली पटेल की अध्यक्षता में हुये इस राष्ट्रीय बृद्ध दिवस पर उपस्थित बृद्ध जनों का सम्मान किया गया एवं उनकी सुगर ब्लड प्रेशर आदि की निशुल्क जांच की गयी इस दौरान करीब 125 बृद्ध जनों को उनका आधार कार्ड लेकर निशुल्क छड़ियां भेंट की गयी। इस मौके पर शिविर संयोजक बी पी एम शैलेश यादव ने कहा है कि बुजुर्ग ही हमारी नयी पीढ़ी को राह दिखाते हैं उनकी सेवा एवं उनका सम्मान करना हम सब का परम कर्तव्य है इनकी सेवा एवं चरण छूने से आयु विद्या यश एवं बल की बृद्धि होती है शिविर में राजकुमार त्रिपाठी अरुण पटेल श्याम किशोर वर्मा उर्मिला ए एन एम हाकिम सिंह सुनीता हरनाथ सिंह चौहान दीपक त्रिपाठी गोविन्द श्री वास्तव लक्ष्मण बाबा जगत पटेल आदि उपस्थित रहे !
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार