• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महालक्ष्मी पर्व पर होने वाले मेला जल विहार महोत्सव की रूपरेखा तैयार, मंगलवार को निकलेंगे जल विहार के लिए समस्त मंदिरों के विमान….रिपोर्ट – अंकित साहू

सकरार (झाँसी) मेला महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के लिए कमेटी हुई गठित महोत्सव में आयोजित आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की सूची तैयार

सकरार पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

ग्राम सकरार में हर वर्ष आयोजित होने वाले मेला जलविहार के चलते इस बार भी आयोजित होने वाले मेले के कार्यक्रमों की एक कमेटी गठित की गई एवं कमेटी के सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई

बताया जाता है कि ग्राम सकरार में महालक्ष्मी पर हर वर्ष सभी मंदिरों से विमान निकाले जाते हैं और उन्हें बड़े महादेव मंदिर के पास स्थित नदी पर विहार कराया जाता है जिन्हें जल विहार भी कहा जाता है इस अवसर पर ग्राम में मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिस में दूर-दूर से दुकानदार अपनी विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाते हैं एवं इस मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है जिन्हें देखने दूरदराज के लोग काफी संख्या में आते हैं
इसी के चलते मेले की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया कमेटी के अध्यक्ष -प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव, उपाध्यक्ष- राजा शर्मा, कोषाध्यक्ष- महादेव सिंह राठौर, संरक्षक- सत्य प्रकाश मिश्रा, सचिव- ईसब खान को चुना गया

इस मौके पर ग्राम के वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह सिसोदिया, हरिश्चंद्र सिंह विद्रोही, राकेश सेन ,प्रिंस जैन (गौशाला सकरार) एवं छत्रपाल सिंह, सतानंद मिश्रा, चंद्रभान सिंह, बृजेश कुशवाहा, दिलीप कुमार, संदीप सेन, दीपेन्द्र सिंह परिहार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

महोत्सव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सूची

02/10/2018- विमानों का बिहार एवं भजन संध्या
03/10/2018- लोक नृत्य कार्यक्रम
04/10/2018 -भजन संध्या
05/10/2018 -संगीत संध्या
06/10/2018 -राई नृत्य
07/10/2018 -भारतीय दंगल (दोपहर 2:00 बजे )
07/10/2018 -अखिल भारतीय लोक गीत
08/10/2018 -संगीत समागम

रिपोर्टर – अंकित साहू

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in