मॉडर्न कॉलेज के शिक्षा विभाग में कार्यशाला सम्पन्न
झाँसी l मॉडर्न कॉलेज के शिक्षा-शास्त्र विभाग के द्धारा “बाल-विकास, बहु-बुद्धि सिद्धान्त भिन्न प्रकार के श्रोता सम्प्रेषण आदि महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गयी | जिसमे मुख्य प्रवक्ता के रूप में विनीता सरीन ने छात्र छात्राओ को शिक्षा क्षेत्र में शिक्षण के कौशलो को प्रयोग करने के बारे में बताया एवं उनका पृष्ठपोषण प्राप्त किया, उन्होंने कहा की अच्छे शिक्षक में तीन गुणों का समावेश होना अति आवश्यक है, ज्ञान, कौशल एवं अभिवृत्ति | आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के प्रबन्ध निर्देशक- सुधांशु श्रीवास्तव ने अपनी सहभागिता दी| कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के प्रबंधक डॉ रोहिन विश्वनाथन ने बच्चो से कहा कि “शिक्षक ही समाज के निवार्ण करता है, अतः एक अच्छे समाज में शिक्षक की अहम् भूमिका रहती है तथा उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को अच्छा शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया |
इस अवसर पर मॉडर्न कॉलेज के निदेशक – अपूर्व शुक्ला, प्राचार्य- डॉ० असद अहमद , कमला मॉडर्न नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य – रोबिन जोसफ, मॉडर्न कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य – ई० एस० के० जायसवाल भी उपस्थित रहे, शिक्षा – शास्त्र विभाग के शिक्षकगण – मनीषा पाण्डेय, राशी तिवारी ,शिविका भटनागर, मीरा, हर्षवर्धन, सुभाष यादव, अभिषेक पुरोहित, अतुल पटैरिया, अनिल कुमार मुकुल सिंह, देशराज गौतम आदि ने दिया अंत में प्रवक्ता अनुराधा शर्मा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया, तथा निवेश सक्सेना द्धारा तकनीकी व्यवस्था की देख रेख किया गया l
मॉडर्न कॉलेज के शिक्षा विभाग में कार्यशाला सम्पन्न….
