• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कांग्रेस अब कर रही है जनता के हित के काम, नगरा की हाट को लेकर डीआरएम ऑफिस में लेट गए पूर्व मंत्री

नगरा हाट को हटाये जाने का मामला अब ज़ोर पकड़ता जा रहा है। कांग्रेसजन इस बात को लेकर अपनी प्रतिबद्वता ज़ाहिर कर रहे हैं कि वो नगरा हाट को अपने पुराने स्वरूप से हटने नहीं देंगे। वही प्रशासन की कान पर जूॅ तक नहीं रेंग रही है। अपने प्रयास को और आगे बढाते हुए सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में मण्डल रेल प्रबन्धक का ज्ञापन सौंपा । जिसमें यह मांग की गयी कि नगरा हाट को अपने पुराने स्वरूप से बेदखल न किया जाय। क्योंकि इस हाट से हज़ारों गरीब जनता की रोज़ी रोटी जुड़ी हुई है । पिछले साठ वर्षो से नगरा हाट लगती चली आ रही है। इससे आम जनता के अलावा अधिकांश रेल कर्मचारी लाभांवित होते हैं। क्योंकि नगरा और नो नम्बर इलाके में अधिकांश रेल कर्मचारी ही निवास करते हैं। रेलवे के पास झांसी में जितनी ज़मीन है उतनी ज़मीन उतनी शायद किसी मण्डल के पास नहीं है लेकिन रेलवे गरीबों के पेट पर लात मारने पर अड़ा हुआ है। रेलवे के पास हाट का मैदान छोड़ कर भी बहुत ज़मीन है। जिसमें कोच फैक्ट्री बनायी जा सकती है। इसलिये कांग्रेस यह मांग करती है कि रेलवे हाट का मैदान छोड़ कर कोच फैक्ट्री का निर्माण करे ।

नगरा हाट अपने स्थान से न हटाये जाने की मांग का ज्ञापन मण्डल रेल प्रबन्धक को सौपने के बाद कांग्रेसजनों ने शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन की अध्यक्षता में सभा भी आयोहित की। जिसमें इम्तियाज़ हुसैन ने कहा कि यदि रेल प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो गरीबों के हितों का समर्थन करने वाले दलों का हम आव्हान करेंगे कि इस मांग को वो भी दोहराये और गरीब वर्ग के हितों का समर्थन करें।

इस मौके पर अनिल बटटा, राजेन्द्र सिंह यादव, मोहम्मद जाविर, आरिफ सलीम, अनिल रिछारिया, वीरेन्द्र कुमार झा, मंसूर अली, रईस काजी, फारूक, मेवा लाल भण्डारिया, शेखू खान, मनोज जयसवाल, बिल्ले, अनीस, रफीक, शफीक मंसूरी, शरीफ, विशाल साहू, दीपक साहू, अज़ीम, मनोज, लखन साहू, धनश्याम साहू, काशी राम साहू, शंकर साहू, लाली, माजिद, इसहाक उपस्थित रहे । सभा का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया और आभार इदरीस खां ने व्यक्त किया ।

Jhansidarshan.in

You missed