झांसी :- झांसी के समथर नगर में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान जिसमें झाँसी जिले के प्रभारी प्रदेश मंत्री विकास बाबा के नेतृत्व में झाँसी जिले के समथर में ऐतिहासिक रामलीला मैदान से अग्गाबाजर ,मेवाती चौराहा ,गांधी पार्क होते हुए पिपरी बस स्टैंड तथा अम्बेडकर मूर्ती पर स्वछता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया l वहीं पर समथर नगर के लोगों को स्वछता का संदेश दिया जहां ब्रेंड अम्बेसडर वैभव गुप्ता और विस्तारक मोनू कटारे और कार्यक्रम के जिला संयोजक शिवेंद्र प्रताप सिह (शैली) जिला पंचायत साकिन डे ऑफिसर भरत राजपूत जिला संयोजक रोहित बसेडिया जी यज्ञेश यादव युवा मोर्चा के मण्डल संयोजकों के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l