• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकारी भर्ती का नया खेल अध्यापक भर्ती के लिए UPTET की भर्ती में फीस देने के बावजूद भी नहीं निकाल रहा फाइनल प्रिंट:रि.:अंकित साहू

सरकारी भर्ती का नया खेल अध्यापक भर्ती के लिए UPTET की भर्ती में फीस देने के बावजूद भी नहीं निकाल रहा फाइनल प्रिंट:रि.:अंकित साहू

तमाम विवादित भर्तिओ के बाद यूपी सरकार की एक और बड़ी नाकामयाबी यूपी टीईटी 2018 में सामने आ रही है।
अभ्यर्थियों के फीस जमा करने पर भी फाइनल प्रिंट नहीं निकल रहा है। इससे अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। और जो हेल्प लाइन नंबर विभाग ने जारी किए हैं वो लग ही नहीं रहे हैं। सरकार के पास इतनी सरकारी बैंक होने पर भी एचडीएफसी बैंक को फीस की जिम्मेदारी दी गई है। कई कई बार फीस जमा करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है और इतना ही नहीं कई बार फीस कटने के बाद भी एचडीएफएस बैंक किसी भी अभ्यर्थी की फीस वापिस नहीं कर रहा है। सभी अभ्यर्थी काफी मुश्किल में दिखाई पड़ रहे हैं l
मुझे तो ऐसा लगता है कि यह सब विभाग और बैंक की मिली भगत है। जिससे कि बेरोजगारों से एक मोटी रकम फीस के नाम पर बटोरी जा सके। यह एक चिंता का विषय है।
हम सबको मिलकर इस समस्या को मीडिया में उठाना होगा नहीं तो कितने अभ्यर्थी इस बार यूपी टीईटी से वंचित रह जाएंगे।
और न जाने कितने ही पढ़े लिखे नौजवान फिर से पहले जैसी बेरोजगारी की समस्या से जूझते रहेंगे l

Jhansidarshan.in