ब्रेकिंग न्यूज़ ! प्रेमिका के साथ मारपीट ! प्यार चढ़ा परबान,6 माह बाद आखिर पहुँच ही गया थाने:रिपोटर-मुकेश राठौर गुरसरांय
मामला झाँसी के गुरसरांय का है जहाँ दो प्रेमी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे ,जिसमे नई बस्ती में रहने बाले राहुल पुत्र मुन्ना को धनाई में रहने बाली कल्पना (काल्पनिक नाम) पुत्री साहब सिंह की लड़की से बे पनाह मुहब्बत हो गयी ,इसके बाद दोनों में कुछ खट पट हो गयी तभी राहुल ने 25,09,2018 को बीच बाजार में कल्पना के साथ मारपीट कर दी और भाग गया ,इसके बाद कल्पना ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया ओर पुलिस से कार्यबाही करने की बात कही ,पुलिस राहुल को पकड़ कर थाने ले आयी l पूछताछ कर रही है ।