एरच (झाँसी ) आज क़स्बा एरच में श्री गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कालेज के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है !इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डा 0 प्रशांत निरंजन(चिकित्साधिकारी)रहे ! जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक रामेन्द्र जी के नेतृत्व में एवं उनके साथ आये हुए सहयोगी मु0 शहीद एवं त्रिपाठी जी के द्वारा ब्लाक विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है !डा 0 प्रशांत पटेल के द्वारा बताये गये कुपोषण एवं स्वास्थ्य के प्रभाव पर व्याख्यान दिए गये !
इस समारोह में अन्य विद्यालयों से आये हुए छात्र /छात्रायों ने भी प्रतिभाग किया !जिसमे माडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अक्षय कुमार अहरौरा, हाई स्कूल वर्ग में योगेन्द्र बामौर तथा इंटर वर्ग में सोनम यादव एवं रिया गुप्ता इंटर कालेज एरच ने प्रथम स्थान प्राप्त किया !द्वतीय स्थान ख़ुशी परिहार ,ख़ुशी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ! व्याख्यान में शशिकांत ने प्रथम एवं पोस्टर में लवकुश राजपूत एरच व् निबंध में दिनेश कुमार ने प्रथम स्थान किया ! राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रबंधक परशुराम यादव जी ने सभी छात्र छात्रायों को पुरस्कार वितरण किये !तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारियों के द्वारा महानुभवों का स्वागत किया गया ! सभी लोगों का आभार स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा व्यक्त किया गया !
रिपोर्टर – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYWAR