• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उठाई जायेगी चादर……रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच झांसी कस्बा एरच में दरगाह मकबरा हजरत शेख खलील शाह की मजार पर 30 सितम्बर 2018 को होने बाले शहीदे आजम कान्फ्रेस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं जहां पर 29 सितम्बर 2018 को चादर उठाई जायेगी चादर उपर शंहर शेख युसुफ ताज दरगाह से उठाई जायेगी जो पूरे कस्बा एरच में जुलूस के साथ मीरा मुईनउद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई जायेगी। जलसे में हिन्दुस्तान के मशहूर तहसीन रजा दमोह , अब्दुलरहमान बांद्वी ,मुन्नबर रजा ;नौगाँव,अब्दुल कय्यूम ;समथर आदि अपनी तक़रीर पेश करेंगे ! यह जानकारी आयोजक कमेटी के सदस्यों ने देकर बताया हिंदुस्तान के और भी दूर दराज के उलमा जलसे में तशरीफ़ ला रहे है !

रिपोर्टर – रमाकांत सोनी

EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR

Jhansidarshan.in