झाँसी। आज पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष राजीव बब्बर की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स तथा उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के भारत बंद के आह्वान पर पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने भी पेट्रोल पंप को बंद रखने का निर्णय लिया गया। सभी पेट्रोल पंप 28 सितम्बर को सांकेतिक रूप से बंद रखे जाएंगे और यह बंद दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। ज्ञात हो कि व्यापारिक समस्याओं एवं विदेशी कंपनी के भारत में व्यापार की अनुमति के विरोध में एवं वालमार्ट फ्लिपकार्ट के बीच हुई डील के विरोध में व्यापारियों ने 28 सितम्बर को पूरे भारत में व्यापार बंद का आव्हान किया है और झांसी में आज से मसाल जुलूस निकालकर इस का बिगुल बज चुका है।
रिपोर्ट-=आयुष साहू