भोपाल में लूटकांड की बना रहा था योजना
- झाँसी। जनपद के चिरगॉव बैंक डकैती कांड का एक आरोपी तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी एक और बैंक डकैती की योजना बना रहा था।
6 वर्ष पूर्व प्रदेश को हिला देने वाली घटना चिरगॉव बैंक डकैती कांड का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहे अपराध और अपराधी के खिलाफ अभियान के तहत एसपी सिटी देवेश पांडे सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वर्मा एसआई श्रीनिवास गौतम, एसआई जितेंद्र तक्खर, कॉन्स्टेबल राजीव सिंह, मुकेश यादव पुलिस बल के साथ आज सुबह संदिग्धो की तलाश कर रहे थे।
तभी सूचना मिली कुछ शातिर अपराधी किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने की फिराख में है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर एक आरोपी किशन अहिरवार निवासी सैय्यद नगर थाना प्रेमनगर के पीछे को गिरफ्तार कर लिया वहीँ उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने अपने साथियो के साथ करीब 6 वर्ष पूर्व चिरगॉव स्थित सेंट्रल बैंक में डकैती कांड की घटना को अनजाम दिया था और अब वह अपने साथियो के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल में बैंक में डकैती कांड की योजना बना रहा था लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा 2 कारतूस बरामद कर लिए।
पुलिस उसके साथियो से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट-=आयुष साहू