सड़क किनारे लगे मोबाइल की दुकान का होर्डिंग पाईप सहित ले गए चोर:रिपोर्ट – अंकित साहू
आप को बता दें की कुछ ही दिनों बाद ग्राम सकरार का जल विहार मेला महोत्सव शुरू होने वाला है। और उसके पहले ही सड़क किनारे लगे दुकान की होर्डिंग अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई l
दुकान मालिक पवन जैन ने बताया की रोज की भांति शाम को दुकान बंद करके घर चला गया जब सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान के बाहर सड़क के किनारे लगा दुकान का होर्डिंग पाईप सहित अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था
आस पास जानकारी करने पर किसी को भी उक्त चोरी के मामले की जानकारी नहीं थी l
चोरी कि FIR दुकान मालिक द्वारा ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर दर्ज करा दी गई थी l