सैनिक और समाजसेवी उन्हें बच्चों को दिया प्राकृतिक तोहफा रिपोर्ट दीपक यादव
बुंदेलखंड l झांसी l स्वच्छ भारत मिशन भारत की गरिमा का सवाल बनता जा रहा है और अब प्रत्येक नागरिक स्वच्छ भारत मिशन का स्वेच्छा से हिस्सा बनता जा रहा है l इस मिशन में चाहे विरोधी हो या सहयोगी हो सभी चाहते हैं कि भारत स्वच्छ भारत कहलाए और इसी क्रम में ने BHEL CISF के डिप्टी कमांडेंट साहब व ए सी कमांडेंट साहब अपनी पूरी टीम के साथ में प्रधान सिमरा वारी कोमल सिंह भवानी सिंह यादव जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा व उनके कार्यकर्ता मित्र गण के द्वारा सफाई अभियान कराया गया l जिसमें काफी समय से गंदगी फैली हुई थी उसको आज साफ कर कर बच्चों को खेलने के लिए 1 परेड ग्राउंड बनाकर उन के लिए तोहफे में भेंट किया l हम भी सुधरे तो हमारा देश सुधरेगा l