• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिवस मनाया ……..रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच (झाँसी ) आज क़स्बा एरच में दिनेश झा के आवास पर 25 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने बैठक कर जनसंघ के संस्थापक एकात्म बाद के महान बिचारक पंडित दीन दयाल उपाध्याय का 102 वा जन्म दिवस मनाया गया जिसमें वक्ताओं ने विचार रखते हुए वताया की पंडित दीन दयाल उपध्य्याय जी ने सारा जीवन मानव मात्र की सेवा में समर्पित कर देश की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की जीवन दर्शन में उन्होंने जनसंघ की स्थापना की ओर तन मन धन से देश की एक पक्षीय राज नीति को विपक्ष प्रदान किया राजनीति में हो रही मनमर्जी व अत्याचार के खिलाफ हमेशा आवाज ऊंची की, ऐसे जन नायक जिन्होंने जीवन भर देश की राजनीति को सुधारने के लिए संघर्ष किया !
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील दत्त गोस्वामी ,अशोक कुमार दुवे ,संतोष दुर्वार,प्रवीण बुधौलिया ,लखन पटेल , आदि मौजूद रहे !

रिपोर्टर – रमाकांत सोनी

EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR

Jhansidarshan.in