झांसी डीएम और एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, अमन चैन बिगाड़ने वालों पर हो कार्यवाही- सपा.
पूर्व प्रवक्ता शकील खान
समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव हीरेंद्र यादव एवं पार्टी के पूर्व प्रवक्ता शकील खान के संयुक्त नेतृत्व में आज झांसी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सदस्य राहत आब्दी ने बताया कि क्षेत्र मेवाती पुरा में शिया समुदाय की मस्जिद पर मजलिस (धार्मिक प्रवचन) आदि का कार्यक्रम चल रहा था तभी उक्त क्षेत्र में रहने वाले कुछ अराजक तत्वों द्वारा समुदाय के लोगों से लाउडस्पीकर को लेकर विवाद हो गया अराजक तत्वों द्वारा अपने आप को बजरंग दल का बताया और धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद लोगों की मारपीट कर दी और कहा कि हमें ऊपर से आदेश है। जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए पूर्व प्रवक्ता शकील खान व प्रदेश सचिव हीरेंद्र यादव ने बताया कि इस तरह का अराजकता का माहौल दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि प्रदेश व देश में हमारी झाँसी का नाम भाईचारे और सौहार्द की नगरी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों द्वारा यदि इसी तरह माहौल खराब किया जाता रहा तो झांसी में भाईचारा खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की और कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो झांसी के सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं। प्रदेश सचिव हीरेंद्र यादव एवं पूर्व शकील खान ने कहा कि यदि उक्त अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सिंकू यादव, राजू आब्दी, राहत आब्दी, सैयद अली फैजान, अनवारुल हक, अल्ताफ रिजवी, मोहम्मद फारूक शेख, अनीस मंसूरी, पप्पी राईन, गफ्फार कुरैशी, सुलेमान खान, असलम शेख, अब्दुल रशीद, जावेद आब्दी, युसूफ कमाल, रहूफ अली आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।