चोर ने दिनदहाड़े भरे भरे बाजार से उड़ाया मोबाइल पुलिस ने दबोचा, रिपोर्टर: मुकेश राठौर
मामला गुरसरांय के कस्बा का है जहाँ आज सुबह 8,30 बजे भज्जू परिहार पुत्र बद्री परिहार अपनी दुकान राज इलेक्ट्रॉनिक मुहल्ला कटरा बाजार की दुकान पर बैठा था ,तभी वहाँ पर तुलसी अहिरबार पुत्र शोभा अहिरबार निबासी गांधीनगर आया ,और सामान देखने के बहाने दुकान पर बैठ गया ,कुछ ही देर बाद उसने भज्जू का मोबाइल उठाया और चलते बना जैसे ही दुकानदार ने मोबाइल देखा उसके होश उड़ गए उसने दौड़ कर मोबाइल चोर को पकड़ लिया और फिर 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दे दी ,पुलिस ने मौके से चोर को पकड़ कर था l