एरच (झाँसी ) नगर में आज मुहर्रम के ताजिया का जुलूस निकाला गया जिसमें ताजिया मेंन बाजार से होकर जी० टी ० वी० इंटर कालेज के सामने चौक पर रखे गये जो आज एरच नगर में बड़े ही सौहार्द के साथ मुहर्रम के जूलूस में ताजिया ढोल नगाडे बजाकर निकाले गए ।क्रमबद्ध तरीके से ऊपर शहर जामा मस्जिद के प्रांगण में आए !मोहर्रम का त्योहार हजरत इमाम हुसैन की शहादत के रूप में मनाया जाता जो बुराई के आगे कभी नहीं झुके सच्चाई की खातिर हजरत इमाम हुसैन के 72 साथियों ने कर्बला की जंग में शहीद होकर बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाई थी इसलिए मोहर्रम का त्योहार इमाम हुसैन की शहादत के रूप में मनाया जाता है!
रिपोर्टर – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR