ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
समथर (झांसी):- समथर थाना कस्बा में व क्षेत्र मे आज गणेश विसर्जन व मोहर्रम के त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के द्वारा गस्त किया जा रहा था तभी समथर दबोह रोड पर बुढेरा कला की ओर से एक महेन्द्र् ट्रेक्टर आता दिखाई दिया उस ट्रैक्टर को गस्त दे रहे SI सुबोध सिंह सेंगर व हमराही कुलवंत के द्वारा महेंद्रा ट्रैक्टर नंबर up93 ए डब्ल्यू 5931 लाल कलर 265 DI ट्रैक्टर को रोका गया तो उसमें देखा गया की वह अवैध बालू भरकर परिवहन कर रहा था जिस पर SI सुबोध सिंह के द्वारा ट्रैक्टर चालक वीर बहादुर पुत्र रत्न पाल निवासी ग्राम बुडेरा थाना समथर से ट्रैक्टर व उसमें भरी हुई बालू के प्रपत्र मांगने पर उसने ट्रैक्टर के प्रपत्र तो दिखा दिए और ट्रॉली में भरी हुई बालू के प्रपत्र नहीं दिखा पाया था तभी s.i. सुबोध सिंह सेंगर के द्वारा बालू से भरे ट्रैक्टर को समथर थाना मैं ले आए समथर थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप गौतम के द्वारा खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई
रिपोर्ट यशपाल सिंह