• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खास सुविधाओं के साथ एवररोज ब्यूटी पार्लर की दूसरी शाखा का हुआ भव्य शुभारम्भ:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | नगर के बड़ागांव गेट अंदर पिछले लम्बे समय से श्रृंगार के क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा एवररोज़ ब्यूटी पार्लर की दूसरी शाखा का आज सीपरी बाजार के चावला नर्सिंग होम के पास भव्य शुभारम्भ किया गया |
ब्यूटी पार्लर का शुभारम्भ चंद्रेश रजक ने फीता काटकर किया | पार्लर में आने वाले ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है | पार्लर संचालिका संगीता साहू ने पार्लर की विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों कि सुविधाओं को देखते हुए पूरे पार्लर को एयरकंडीशन युक्त बनाया गया है | उन्होंने बताया कि पार्लर में हेयर ड्रेसिंग, केरोसीन, स्मूथनिंग सहित विभिन्न प्रकार के फेसियल तथा मेकअप की श्रृंखला उपलब्ध है जो ग्राहकों को आकर्षक दरों पर उपलब्ध कराई जायेगी | उन्होंने बताया कि अभी हाल ही शुभारम्भ के मौके पर ग्राहकों को 30% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और समय समय पर ग्राहकों को कई ऑफर दिए जाएंगे |
इस अवसर पर साहू क्लब अध्यक्ष राजेश साहू, नंदिनी सिंह गौर, भाजपा के सदर मंडल उपाध्यक्ष मोहित साहू सहित नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in