झांसी। नबाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक स्कूल में दलित छात्र के साथ अध्यापक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे छात्र को शरीर पर काफी चोटें आ गईं। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर छात्र के साथ थाने पहुंच गए।
तालपुरा निवासी रितिक कुमार अहिरवार इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है। रोजाना की भांति वह आज भी विद्यालय में अध्ययन करने गया था। वह अपनी कक्षा में अध्ययन कर रहा था कि तभी कक्षा में पड़ा रहे अध्यापक विक्रम सर ने किसी बात को लेकर छात्र रितिक के साथ मारपीट कर दी। जिससे छात्र के शरीर पर काफी चोटें आ गयीं। छात्र ने बताया कि इसके साथ ही अध्यापक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। छात्र के परिजनो को इसकी सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गए। छात्र के परिजनों ने नबाबाद थाना पहुंचकर उक्त विद्यालय के अध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
रिपोर्ट-=आयुष साहू