• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कंपनी बाग पर फिर हुई दुर्घटना एक युवती की मौत और एक घायल ब्रह्मकुमारी आश्रम की सेविका :रिपोर्ट:विनोद साहू

कंपनी बाग पर फिर हुई दुर्घटना एक युवती की मौत और एक घायल ब्रह्मकुमारी आश्रम की सेविका :रिपोर्ट:विनोद साहू

झाँसी l आज थाना बरूआसागर के कंपनी बाग राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी मऊरानीपुर पर स्कूटी सवार दो युवतियां को तेज रफ्तार आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने कुचला जिससे घटनास्थल पर ही एक युवती की मौत हो गई एवं दूसरी घायल युवती को पीआरवी 100 ने तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य लाभ हेतु बरूआसागर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया l

बरुआसागर नगर मे श्री प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्मकुमारी आश्रम में बी.के. नीतू ,दीक्षा पटेल , एवं अन्य युवतियां , शिव बाबा का उपदेश जन-जन तक पहुंचाती हैं आज वह अपनी स्कूटी से बरुआसागर से मऊरानीपुर की तरफ जा रहीं थीं जैसे ही वह, कंपनी बाग पर पहुंची तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों में टक्कर मारी जिससे बी के नीतू एवं दीक्षा पटेल गिर गई जिसमें नीतू की ट्रक के पहिए के नीचे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं दीक्षा पटेल घायल हो गई दीक्षा पटेल को घायल अवस्था मे पीआरवी हंड्रेड कार ने स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर पहुंचाएं l

इस हादसे का कारण प्रत्यक्षदर्शियों ने कम्पनी बाग में लगने वाला अतिक्रमण बताया जा रहा है स्थानीय लोगों ने बताया है कि कम्पनी बाग में अतिक्रमण के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके है जिसे देखते हुए कई बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी थी इस अतिक्रमण को नगर पालिका और पुलिस ने मिलकर कुछ दिन पहले हटा दिया था लेकिन वह पुनः शुरु हो गया है और एक बार फिर यहां सड़क हादसों का सिलसिला शुरु होने लगा है आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है ।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर , मृत युवती को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज पहुचाया एवं , ट्रक और ड्राइवर को को अपने कब्जे में ले लिया

Jhansidarshan.in