झाँसी। हाल में रिलीज हुई फिल्म मनमर्जियां में कुछ दृश्यों से सिख समाज को ठेस पहुंची है। जिसके विरोध में आज सिख समाज द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर फिल्म के कुछ सीन हटाने की मांग की गयी। इसके साथ सिख समुदाय ने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का घेराव कर दिया दिया और इलाइट टॉकीज पर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किए।
सिख समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि मनमर्जियां फिल्म में सिख समाज के आनंद कारज को मर्यादानुसार नहीं दर्शाया गया है। जिससे विश्व भर में रह रहे सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। सिख समाज ने भारत सरकार तथा यूपी सरकार से तत्काल फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट-=आयुष साहू