• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आग में खाक हुआ आशियाना मच्छरों से बचने के लिए रखे धुंआ मे कच्चा मकान सहित जानबर हुए जल कर खाक – रिपोर्ट:अमित समेले

आग में खाक हुआ आशियाना मच्छरों से बचने के लिए रखे धुंआ मे कच्चा मकान सहित जानबर हुए जल कर खाक – रिपोर्ट:अमित समेले

झाँसी l पूँछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बडेरा में रात्रि के समय हुआ हादसा ज्ञात जानकारी के मुताबिक बलराम बरार पुत्र पन्ना लाल की चौपयारी बखरी में शाम के समय पशुओ को मच्छर से बचने के लिए धुवा रख कर चला गया कि तभी रखी हुई आग से किन्ही कारण बस घर मे आग लग गई जिसकी सूचना पीड़ित को काफी देर बाद करीब रात्रि 12 वजे लगी जिसपर पीडित ने तुरंत यूपी डायल 100 को सूचना दी ग्रामीणों की आग बुझाने की सारी मेहनत बेकार जा रही थी पुलिस द्वारा फायर बिग्रेट को सूचना देने के बाद आई अग्नि शमन दल ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया l

आग बुझने के बाद वहा की जो स्थिति बो काफी दर्द नाक थी घर के भीतर बंधी दो भैसे जल कर मर चुकी थी तो बही पास में ही रखे भूसे के साथ पीड़ित के वर्ष भर के लिए रखे करीब 08 कुंतल गेहू जल कर खाक हो गए थे l

मौके पर थाना पूँछ पुलिस समेत राजस्व निरीक्षक व लेखपाल आदि ने घटना की जानकारी एकत्रित की

https://www.youtube.com/watch?v=_PzmfYvjd74&t=1765s

Jhansidarshan.in