सात कृषको को वितरित की गई वर्मी किट,साथ ही विस्तृत जानकारी प्रदान की गई:रि.दयाशंकर
झाँसी l ग्राम सिकन्दरा के प्राइमरी विद्यालय में आज उप कृषि निदेशक आर के उत्तम , परियोजना प्रभारी लखपत सिंह राजपूत एवं परियोजना से सम्बंधित अधिकारी सत्यनारायण दीक्षित , जे ई ललित कुमार ,कैलाश नारायण ,धर्मसिंह आदि अधिकारियों द्वारा ग्राम में कैम्प लगा कर कृषको को वर्मी कम्पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ग्राम के सात कृषको को वर्मी किट प्रदान की गई l
वर्मी कम्पोस्ट किट पाने वाले किसानों में हरिसिंह, रामप्रताप , रामप्रकाश , बबलेश, बलबीर , नन्द लाल ,शिवानी आदि को किट प्रदान की गई l
इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत , सहित रवि बालकृष्ण , शंकर, गजराज सिंह , हरिश्चन्द्र राजपूत गुड्डू ,सुशील कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे l
https://www.youtube.com/watch?v=_PzmfYvjd74&t=1765s