• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सुखनई नदी के घाटों पर कच्ची शराब की बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है मऊरानीपुर पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग: रिपोर्ट:अमित समेले

सुखनई नदी के घाटों पर कच्ची शराब की बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है मऊरानीपुर पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग: रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर सुखनई नदी के घाटों पर कच्ची शराब अवैध रूप से बेची जा रही है कच्ची शराब की बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है जिससे आए दिन शराब के नशे में धुत होकर शराबी सड़क पर पड़े रहते हैं l विगत दिवस मोहल्ला शिवगंज मैं एक मजदूर की कच्ची शराब पीने से नदी के घाट पर ही मौत हो गई थी लेकिन फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की गहरी नींद अभी तक नहीं खुल रही है ना ही कोई कार्यवाही वह ना ही अमल में लिया जा रहा है l इस मामले को पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग दोनों की आला अधिकारी सिर्फ अपनी अपनी जेब भरने में लगे हैं लेकिन जनता का कोई ख्याल नहीं है और अपने कार्य से मुकर रहे हैं आबकारी विभाग में तो आए दिन ताला ही पड़ा रहता है l

Jhansidarshan.in