• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वास्थ्य शिविर से मिला जरूरतमंदो को लाभ:रिपोर्ट-विनोद साहू

स्वास्थ्य शिविर से मिला जरूरतमंदो को लाभ:रिपोर्ट-विनोद साहू

झाँसी l केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार आज बरूआसागर के शारदा माई की टोरिया घशरपुरा मोहल्ले में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन भारतीय जनता पार्टी मंडल के उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर किया l
स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य ऐसे जन मानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उन्ही के क्षेत्र मे जाकर देना था जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है एबम मजदूरी के चलते , अपने स्वास्थ्य पर एवं अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिससे गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते है और समय ना होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंच पाते हैं प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार ऐसी बस्तियों में जाकर गरीब , कमजोर लोगों को स्वास्थ्य लाभ करा कर निरोग करने का उद्देश्य है l

स्वास्थ्य शिविर के आयोजन मे phc प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता ,डॉक्टर सतीश चंद्रा ,डॉक्टर स्वप्ना यादव ,डॉक्टर प्रिया सिंह,कय्यूम कुरेसी,ताजदार हसन,अरुणा त्रिपाठी, शीला पांडेय,उषा कुशवाहा, lt ऋतुराज जैन,अभिषेक,दीनदयाल निर्मल hs,रमेश,आयुष चिकित्सालय के डॉक्टर, एबीएम स्टाफ,सभी 14 चीफ हेल्थ ऑफिसर, रोगी बल कल्याण कार्यक्रम के डॉक्टर एबम स्टाफ, क्षेत्र की anm, आशा,ने स्वास्थ्य सेवाएं दी ल
स्वास्थ्य शिविर मे
378 कुल मरीज देखे गए जिसमे
78 की सुगर की जांच हुई एवं
85 की लोगो की बीपी की जांच की गई l
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के मृदुल तिवारी, सुरेंद्र पुरोहित,विजय दुबे, अनंतराम कुशवाहा, शिवम नापित, संजू मुखरैया राहुल वर्मा दिलीप साहू आदि सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे l

https://www.youtube.com/watch?v=_PzmfYvjd74&t=1764s

Jhansidarshan.in

You missed