• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पीआरवी की सूझबूझ और सक्रियता से बच गयी सृष्टि की जान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। घर की पारिवारिक कलह से परेशान होकर आज एक विवाहिता ने जिंदगी को अलविदा कहने का फैंसला कर लिया और रेल की पटरी पर आत्महत्या करने के लिए पहुँच गयी। लेकिन समय रहते पीआरवी की सूझबूझ और तत्परता से महिला को बचा लिया गया।
मामला सीपरी थाना क्षेत्र के आईटीआई के नजदीक बनी रेल पटरी का है। जहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र की लक्ष्मणगंज निवासी सृष्टि मिश्रा पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने रेल पटरी पर पहुँच गयी। क्षेत्रवासियों को संदिग्ध अवस्था में रेल पटरी पर महिला दिखाई देने पर पुलिस को सूचित कर दिया गया। सूचना पर पीआरवी 0365 पुलिस मौके पर पहुँच गयी और महिला को अपने कब्जे में ले लिया। गनीमत यह रही कि पटरी पर उस समय किसी ट्रैन का आवागमन नहीं हुआ नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। वहीं सृष्टि मिश्रा के पति मनीष मिश्रा ने बताया कि 16 वर्ष पहले उन दोनों का विवाह हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि परिवार में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। सृष्टि का एक वर्ष पहले दिमाग से सम्बंधित ऑपरेशन हुआ था और तभी से उनकी यह स्थिति है। फिलहाल सीपरी पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in