• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अन्ना जानवर बने परेशानी अंकुश लगाने की मांग नहीं तो बर्बाद हो जायेगा अन्नदाता .. रिपोर्टर – रमाकांत सोनी

एरच (झांसी) कस्बा एरच सहित क्षेत्र के किसानों को अब अन्ना घूम रहे जानवर परेशानी का सबब बन रहे हैं क्योंकि कस्बा एरच में यह जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानों को अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। लेकिन रखवाली करने के बाद अन्ना जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानों में रोश व्याप्त है किसानों ने बताया कि कई सालो से किसान कुदरत की मार से बर्बाद है और अब अन्ना जानवर फसलों की बर्बादी कर रहे हैं किसानों ने यह भी बताया कि कई बार किसानों के द्वारा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष अन्ना घूम रहे जानवरों पर अंकुश लगाने की मांग की है। लेकिन आज तक कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है जिससे किसान परेशान बना हुआ है किसानों ने बताया कि अगर समय रहते इन जानवरों पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो किसान बर्बाद हो जायेगा। किसानों ने एक बार फिर मांग की है कि इन अन्ना जानवरों पर अंकुश लगाया जाये।

रिपोर्टर – रमाकांत सोनी /दीपक महाजन

Edit- DHEERENDRA RAKYWAR

https://www.youtube.com/watch?v=_PzmfYvjd74&t=1764s

Jhansidarshan.in