झाँसी। नबाबाद थाना क्षेत्र में किसी पुराने विवाद को लेकर आज सुबह एक युवक में गोली लगने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन के युवक को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया वहीं सूचना पर पहुंची नबाबाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला नबाबाद थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास का है। सब्जी विक्रेता इमरान और ईशान दोनों भाई आज सुबह करीब 5 बजे सब्जी मंडी जा रहे थे। अभी वह पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के आवास तक पहुंचे थे कि अचानक उन पर किसी हमला करते हुए फायरिंग कर दी। बन्दूक की गोली इमरान दाहिने हाथ में जा लगी। जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में किसी प्रकार इमरान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना पर पहुंचे नबाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल ने इमरान के भाई ईशान से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मौके पर सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार भी मौके पर पहुँच गये और उन्होंने घटना के हर पहलू की जांच के आदेश दिया। नबाबाद प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि मामला चार साल पहले हुए किसी मर्डर केस से जुड़ा हुआ है और उसी के चलते आज सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है और जल्द ही घटना के सभी आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू