तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा के समीपवर्ती ग्राम चढर ऊ धबारी मैं अशोक कुमार तने कुंजीलाल का मकान काफी ज्यादा बारिश होने के कारण ढह गया था जिस कारण अशोक कुमार बेघर हो गए और उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं बचा हुआ है जिस पर शासन और प्रशासन को इस बाबत अवगत करा दिया गया था लेकिन शासन व प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सहायता राशि नहीं दी गई जिस कारण अशोक कुमार के बच्चे इस सीजन में बाहर सोने पर मजबूर हैं जिसके लिए अशोक कुमार ने कई जगह आला अफसरों के पास जा जाकर गुहार लगाई लेकिन इस पर अभी तक कोई आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है l
रिपोर्ट:अमित समेले