प्रकृति की मार से किसान परेशान खेत बने तालाब फसलें नष्ट होने की कगार पर, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील गरौठा क्षेत्र में कई ग्रामों के खेत बने तालाब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बेकाबू बारिश से लाभ कम नुकसान ज्यादा हो रहा है अगस्त से शुरू हुई भारी बारिश से गरौठा तहसील के किसानों को फायदा कम नुकसान ज्यादा होने की संभावना है क्योंकि भारी बारिश की वजह से कई किसानों के खेत पानी से लबालब भर गए हैं जिनमें उर्द और तिल्ली की फसल बारिश के पानी में डूबकर लगभग खत्म होने की स्थिति में पहुंच गई है जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं कि अगर क्षेत्र में ऐसे ही मूसलधार बारिश होती रही तो फसलों का क्या होगा बुंदेलखंड का किसान कभी कम पानी की वजह से फसलें नहीं हो पाती हैं इस बार लगातार पंद्रह बीस दिन से हो रही मूसलधार बारिश की वजह से खेत तालाब बन चुके हैं भारी बारिश से अधिकांश किसानों के खेत तबाह हो चुके हैं और जो बुआई की गई थी वह पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है ऐसे में बुंदेलखंड का किसान आखिर क्या करें कई बरसों से कभी पानी की कमी कभी ज्यादा पानी प्रकृति हमेशा किसानों के साथ अन्याय कर रही है जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेगे बेकाबू बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है l