• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बारिश वनी जंजाल टूटा गरीब का आशीयाना बारिश में धरासाई हुआ कच्चा मकान:रि.दयाशंकर साहू

बारिश वनी जंजाल टूटा गरीब का आशीयाना बारिश में धरासाई हुआ कच्चा मकान:रि.दयाशंकर साहू

झाँसी l वारिश के समय मे कच्चे मकान गिरने का सिलसिला जारी है l भीषण बारिश में जहाँ एक ओर मूग और उरद की फसल चौपट हो गई है तो वही ग्रामो में कच्चे मकान में रहने वाले गरीब तबके के लोगो पर कहर वन कर गिर रहा है l पानी इसी क्रम में आज बस स्टैंड के समीप भारद्वाज मार्केट के पीछे रहने बाले लाखन रैकवार पुत्र छोटे लाल का मकान वारिश में उस समय भरभरा कर गिरा जब वह उसमे सो रहा था गनीमत यह थी कि उसकी विछावन दीवाल की साइड थी और घर मे कोई था नही जिसमे कोई हताहत होने की सूचना नहीं है l लेकिन घर मे रखा हुआ राशन गेहू बर्तन आदि सामग्री नस्ट हो गई है उसने जानकारी देते हुए कहा कि उसका पूरा मकान कच्चा है जो भीषण वारिश में गिरने की कगार पर है आज तक उसका नाम किसी भी आवास के लिए नामित नही किया गया l पीड़ित ने शासन से सहायता की मांग की है l

neeraj

Jhansidarshan.in