एम्बुलेंस टैंपो की हुई भिड़ंत में सात घायल:रि.राजेश अग्रवाल
यूपी के हमीरपुर जिले में भरुआ जा रहे ऑटो में तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी l इस हादसे में ऑटो सवार सात लोग घायल हो गये घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व आमजन की सहायता से घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रिफर कर दिया गया है l
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के नॅशनल हाइवे 34 के कुछेछा में ऑटो व एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर हो गयी l टक्कर लगने से ऑटो सवार सात लोग घायल हो गए l घायलो की चीख पुकार सुनकर वहा मौजूद लोगों ने घायलों को मौके से उठाकर निजी वाहन की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां एक की हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर रिफर कर दिया गया.बाकी 6 लोगो की हालत सामान्य है l जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.हमीरपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी स्थानीय निवासियो से लेकर मौके से घायलों को अस्पताल पहुचाया व रोड में लगे जाम पर काबू पाया l
neeraj sahu