ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
ककरबई | बेकाबू बारिश की मार गरीबों के लिए बनी आफत कई गरीब परिवारों की कच्चे मकान भरभराकर गिर गए | उनके सिर से आशियाना ही उजड़ गया साथ ही कई लोगों का घर गृहस्थी का सामान दबकर बर्बाद हो गया | कुछ लोगों को खाने के भी लाले पड़ रहे हैं | उनके पास ना तो खाने को रोटी है और ना ही रात गुजारने के लिए कोई ठिकाना | कुछ लोगों के पालतू जानवर मकन के मलबे में दबकर असमय ही काल के गाल में समा गए | क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से किसानों की फसलें भी चौपट हो रही हैं जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं | वही ककरवई निवासी हमू बाल्मीक, जमुना बरार, पारीछत पाल, लल्ले बालमीक, छबिलाल पाल, सीताराम कोरी, कुंजी खटीक, जिलेदार कोरी, गंगाराम पाल, उत्तम चौरसिया आदि सहित कई लोगों के मकान बेकाबू बारिश में गिरकर धराशाही हो गए | भाजपा नेता दीपक तिवारी, अशोक तिवारी ने जल्द ही शासन से पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने की मांग की है |