झाँसी | नेहरू युवा केंद्र में चल रही धांधली की शिकायत को नेयुके निदेशक ने गंभीरता से लिया है | उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है |
झाँसी जनपद के ग्राम पूँछ के अंतर्गत अमरौख कस्बा निवासी नेहरू युवा महिला मंडल की अध्यक्ष शिखा नामदेव ने नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक को एक पत्र के माध्यम से उनके कस्बे के केंद्र कार्यालय में चल रही अवैध धांधली के सम्बन्ध में अवगत कराया था | शिखा ने राज्य निदेशक को जानकारी देते हुए बताया था कि नेयुके द्वारा आयोजित पड़ोस युवा संसद में सरकार की ओर से बारह हजार रुपए की राशि निर्धारित की गयी है | लेकिन उनके केंद्र में तैनात बाबू द्वारा सभी को छः-छः हजार रुपए की राशि ही दी जा रही है | जिससे नेयुके द्वारा आयोजित होने वाले कार्य्रकमों में युवा अपनी सहभागिता नहीं कर रहे है | स्वयंसेविका शिखा नामदेव की शिकायत को नेयुके राज्य निदेशक जेपीएस नेगी ने गंभीरता से लेते हुए झाँसी डेरा डाल दिया और शिकायतकर्ता सहित अन्य स्वयंसेवको से पूछताछ करके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है | उन्होंने समस्त दस्तावेजों को तलब किया है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू