एससी/एसटी एक्ट में किया जाए संशोधन प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन:रि.-अवध बिहारी
ग्रामीण एडीटर धीरेन्द्र रायकवार
टहरौली (झांसी) l टहरौली क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों समाजसेवियों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद को सौंपा l
ज्ञापन में प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुये कहा गया है कि एससी/एसटी एक्ट जिसमें कि जाँच किये बगैर एफआईआर पर ही गिरफ्तारी करने के कानून को शंशोधित करते हुये विवेचना के उपरांत दोषी पाये जाने पर गिरफ्तारी की जाये। अन्यथा इस कानून का बेतहाशा दुरुपयोग होगा और देश के लाखों लोगों को रंजिशन निशाना बनाया जायेगा। आगे कहा गया है कि देश में एससीएसटी एक्ट सम्बन्धी सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के अनुरूप ही आरक्षण सम्बन्धी कानून बनाया जाये। ताकि देश की प्रतिभाओं को कुंठित होने से बचाया जा सके। इसके अलावा ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत देश के उदीयकरण के लिये यह आवश्यक है कि देश में जाति आधारित आरक्षण के कानून को खत्म करके आर्थिक आधार पर आरक्षण के कानून को बनाया जाये ।