• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने घायल व्यक्ति को दी आर्थिक मदद: रिपोर्टर-अवध बिहारी

विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने घायल व्यक्ति को दी आर्थिक मदद: रिपोर्टर-अवध बिहारी

टहरौली (झांसी) ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार ग्राम धबारी निवासी जयप्रकाश आर्य जो कि ग्राम रनयारा में स्वतंत्रता दिवस के दिन नीति कृष्णा फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीत संध्या में घायल हो गए थे और उनका उपचार झांसी मेडिकल कॉलेज चल रहा है l जयप्रकाश आर्य की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण संगीत संध्या के मुख्य अतिथि रहे विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने घायल जयप्रकाश आर्य को 9000 रुपए की आर्थिक मदद दी l वही टहरौली में कार्यकर्ता बैठक एम एल सी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के झांसी आगमन की तैयारियों की चर्चा की l बताते चलें कि सपा प्रदेशाध्यक्ष का पंडवाहा में 28 सितम्बर का कार्यक्रम है। विधान परिषद सदस्य से जब लोगों ने टहरौली आड़ीसड़क रोड के खस्ताहाल डाले जाने की शिकायत की तो उन्होंने चीफ पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से सम्पर्क कर जाँच कराने की बात कही ।

Jhansidarshan.in