झाँसी | भारी बारिश के चलते सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है | आने वाले दो दिनों में और अधिक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है | इसी के चलते जनपद के समस्त विद्यालयों को आगामी दो दिनों के अवकाश के निर्देश कर दिए गए है |
डीएम शिवसहाय अवस्थी ने आज जनपद के चेकडैमों का जायजा लिया | आगामी दो दिनों में और अधिक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है | किसी भी हानि से निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है | डीएम शिवसहाय अवस्थी खुद स्वयं बारिश से ग्रस्त इलाकों पर अपनी नजर रखे हुए है | इसी के चलते आज जिलाधिकारी ने झाँसी जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों को दिनांक 7 और 8 को अवकाश करने का आदेश जारी किया है | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि जिन विद्यालयों में परीक्षा चल रही हैं उन विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य अवकाश के सम्बन्ध में स्वयं निर्णय करेंगे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू