• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रायकवार समाज के चुनाव में अध्यक्ष नियुक्त एवं सामाजिक बुराइयों और अच्छाइयों पर चर्चा:रि,यशपाल सिंह

समथर( झांसी ):-समथर कस्बा के मोहल्ला वैद्ययाना सेहत रामजू बाबा मंदिर पर रायकवार समाज की बैठक संपन्न हुई जिस में उपस्थित लोगों की सहमति से सजातीय चुनाव हुआ था l जिसकी अध्यक्षता घनश्यामदास रायकवार के द्वारा की गई थी जिसमें अध्यक्ष पद पर दयाल रायकवार को बनाया गया गोवर्धन रायकवार को मुखिया बनाया गया एवं भगवान दास कड़ा को सदस्य बनाया गया चुनाव के बाद वकताओ ने रायकवार समाज में चल रही कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लड़कियों को शिक्षक बनाया जाए l कन्या भ्रूण हत्या बंद होना चाहिए एवं मृत्यु भोज कार्यक्रम का स्वरूप छोटा होना चाहिए लोगों ने स्वरोजगार की दिशा में विशेष प्रकाश करने पर बल दिया है l इस अवसर पर राम प्रकाश रायकवार, मास्टर रामसहाय ठेकेदार, घनश्याम, बृज किशोर मुखिया ,छक्की लाल, घनश्याम दास ,सीता शरण, रामदास, महेश कुमार ,पूर्व ड्राइवर अयोध्या प्रसाद , लक्ष्मण उर्फ गुटटे, मनमोहन बाबा, पंचराम ,लालाराम ,पप्पू रामेश्वर, रमेश कुमार, रामसेवक, रामचंद्र, भगवत, देवेंद्र कुमार पार्षद प्रतिनिधि, सीताराम, रायकवार, गुल्ली, आदि उपस्थित रहे अंत में अध्यक्ष श्री दयाल ने आभार व्यक्त किया l

Jhansidarshan.in