• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विधुत समाधान शिविर का हुआ आयोजन:रि.विनोद साहू ….

विधुत समाधान शिविर का हुआ आयोजन:रि.विनोद साहू
झाँसी l आज दिनॉक 5 सितंबर-दिन बुधवार को बरूआसागर में विधुत समाधान शिविर कैम्प मुहल्ला मिलान स्थित बिजली घर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया l
बरूआसागर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विधुत विभाग की ओर से आज उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान करने हेतु विभाग के द्धारा मिलान मुहल्ले में स्थित बिजली घर में विधुत समाधान शिविर कैम्प लगाया गया है । शिविर कैम्प में उपखंड अधिकारी ग्रामीण शिवकुमार कुशवाहा एवं बरूआसागर के अवर अभियंता एे के सैन भी मौजूद रहें l
जिसमें बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया ,शिविर में उपस्थित , अवर अभियंता अभियंता एे के सैन ने बताया है कि विधुत , समाधान शिविर में लगभग 177000 (एक लाख , सत्ततर हजार रुपए) राजस्व शुल्क जमा हुआ एवं 24 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए जिसकी बकाया धनराशि लगभग 1124000 (ग्यारह लाख चौबीस हजार )रूपय आंकी गई शिविर मे 7 ( सात) नए कनेक्शन लगाए गए एवं लगभग 35 लोगों के बिल संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया l
विधुत समाधान शिविर में उपखंड अधिकारी शिवकुमार कुशवाहा (ग्रामीण क्षेत्र) एस के सैन अवर अभियन्ता , उमेश कुमार, अजीत कुमार दीक्षित ,राहुल सिंह (कैशियर) संविदा कर्मचारी सुनील बैध ,पूरन परिहार, अनिल नायक, वीरन कुशवाहा ,बृजलाल बाबूजी , आदि लोग उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in