राष्ट्रीय खेल कबड्डी के रोमांचक मुकाबला देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब:रि-विनोद साहू
झाँसी l बरूआसागर नगरपालिका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ नगर के पूर्व चेयरमैन दयाराम कुशवाहा ने फीता काटकर किया l कबडडी टूनामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ l
विगत कई वर्षों लगातार चली आ रही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज नगर बरूआसागर में नगर के पूर्व चेयरमैन श्री दयाराम कुशवाहा जी ने फीता काटकर किया और कबड्डी मैच का शुभारंभ किया, हर वर्ष होने वाले इस रोमांचक खेल प्रतियोगिता का सभी नगर वासी और क्षेत्र वासी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं और भारी संख्या में लोग इस रोमांचक खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए पहुंचते है l
आप को बताते चलें कि कबड्डी के इस खेल को आज के युवाओं ने बिल्कुल भुला दिया है और उसकी जगह मोबाइल फोन गेम को अपना साथी बना लिया है जो आज कि पीढ़ी के युवाओं के लिए कई समस्याओं का कारण बनता जा रहा है,इसी को ध्यान में रखते हुए नगर बरूआ सागर में हर वर्ष इस प्राचीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, खेल का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम कुशवाहा ने दोनों टीमों के सामने सिक्का उछालकर किया l
आज के कबड्डी मैच में कचनेव, बरूआसागर A और बरूआसागरB की टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला मैच कचनेव और बाबई टीम के बीच हुआ और दूसरा मैच बरूआसागर A और बरूआसागर B टीम के बीच हुआ l
कई घंटो चले इस रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया और सभी खिलाड़ियों का ताली बजाकर प्रोत्साहन बढ़ाया l
इस प्रतियोगिता में नगर थाना बरुआसागर के SI सुरेंद्र कुमार , SI अर्पित शर्मा , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा एवं पार्षद गणों गणमान्य , पत्रकार बंधु पालिका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण एवं क्षेत्रीय दर्शकगण मौजूद रहे, रोमांचक मुकाबले का संचालन जयप्रकाश बिरथरे कक्का एवं, संदीप सेंगर ने किया l