• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गरौठा पूर्व विधायक ओर प्रॉपर्टी डीलरो पर मुकदमा होने पर पत्रकार ज्ञानेश्वर कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से दी सफाई……..

झांसी बुंदेलखंड झांसी में जमीन कारोबारी पूर्व में कारोबार कर चुके हैं लेकिन पूर्व में किए गए कार्य और उनके द्वारा बेची गई जमीनों मैं कई खरीदार ने विक्रेताओं पर आरोप लगाए गए हैं ऐसे में आज एक मामला झांसी के रकसा थाने में दर्ज किया गया जिसमें पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया और इसी को लेकर एक आरोपी ने पत्र के माध्यम से सूचित कराया ।

मैं ज्ञानेश्वर कुशवाहा पुत्र स्व. काशीराम निवासी ग्राम सिजवाहा, थाना रक्सा झांसी कहना चाहते है कि मेरा एस.वी.के.जी. व के.के.जी. रियल स्टेट कम्पनी से कोई सरोकार नहीं है। शिव परिवार इंफ्राटाउन प्रा.लि. व श्री शिवपरिवार लोक कल्याण संस्था विगत तीन साल पहले मेरी सदस्यता समाप्त कर चुकी है। मैं उपरोक्त कम्पनियों व संस्था से जुड़े व्यक्तियों से भी सरोकार नहीं रखता हूं, चूंकि 10 साल पहले मैंने कुछ परिचितों को विभिन्न स्थानों पर प्लाट दिलाने की सिफारिश जरूर की थी, किन्तु कुछ लोगों के साथ उपरोक्त कम्पनियों के पदाधिकारियों ने धोखेबाजी होने की शिकायत मेरे संज्ञान में लाई गई थी। मैंने भी एस.वी.के.जी. रियल स्टेट कम्पनी से जुड़े लोगों से फरियाद की थी कि वह मेरे किसी परिचित के साथ धोखा व अन्याय न करें।
मैं गलत लोगों के साथ न पहले था न आज हूं। कानून व्यवस्था का पालन करना अपना धर्म और कर्तव्य समझता हूं। मेरी सिफारिश पर जिन लोगों ने उपरोक्त कम्पनियों में प्लाट, खरीदें या निवेश किया, यदि इनके साथ कोई धोखा व अन्याय हुआ है तो वह (मैं) आज भी उनके साथ हूं और कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए तत्पर्य रहूंगा। क्योंकि मेरे साथ भी कई जगह धोखेबाजी हुई है, इसी कारण वह पूर्व में उपरोक्त कम्पनियों व संस्थाओं से संबंध विच्छेद कर चुके थे।

और यह स्पष्ट बताने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ना कहीं जहां बड़े मगरमच्छ होते हैं तो छोटी छोटी मछलियां भी उन की चपेट में आती रहती हैं ।

Jhansidarshan.in