• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छात्रों के लिए पानी बना जी का जंजाल यह रही शिक्षा के मार्ग की बाधाएं:रि.दयाशंकर साहू

छात्रों के लिए पानी बना जी का जंजाल यह रही शिक्षा के मार्ग की बाधाएं:रि.दयाशंकर साहू

झाँसी l पूंछ l दयाशंकर साहू पूंछ झांसी सितम्बर बारिश के पानी से विधालयो के रास्ते जलमग्न व कीचड़ युक्त प्राथमिक विद्यालयों में भरा पड़ा है पानी l इसी क्रम में ग्राम धौरका के विद्यालय पूर्ब माध्यमिक बिद्यालय में पानी व कीचड़ की बजह से छात्रों को विद्यालय जाने के लिए कड़ी मस्कत का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही भवन की दालान व कमरे चटके हुए है जिनसे पानी रिस कर नीचे गिरता रहता है l बच्चों को समीप ही बनी एक इमारत में पड़ना पड़ता है बिद्यालय के मार्ग में पानी से होकर गुजरना पड़ता है l

Jhansidarshan.in