• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी जी से मासूम ने लगाई गुहार,माता पिता नहीं है इस मुस्लिम बालक के रि. अवध बिहारी,

योगी सरकार मेरी मदद करो
अब मेरे पास कुछ भी नहीं है : रिपोर्ट- अवध बिहारी

ग्रामीण एडीटर धीरेन्द्र रायकवार

  1. टहरौली तहसील के ग्राम गाता गांव का मामला प्रकाश में आया है जहां एक मुस्लिम परिवार रहा करता था कुछ साल पहले पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद पिता और उसका 8 वर्ष का बेटा था उस 8 वर्षीय बेटे के पिता को सर्प ने अपना निवाला बना लिया था और उसकी भी मौत हो गई थी जिसके चलते वह बालक अनाथ हो चुका था ऐसे में अकेला बालक अजीत नाम का वहीं ग्रामीणों की मदद से बच्चे को खाने पीने तथा पहनने की व्यवस्थाएं मुहैया होतीं रहीं कुछ समय बाद लोगों ने उस बच्चे की देखभाल करना बंद कर दिया तभी से लेकर आज तक ग्राम के पूर्व प्रधान श्री भरत सिंह द्वारा उस बालक को खाने पीने तथा पहनने के लिए कपड़े मुहैय्या कराते चले आ रहे हैं आपको बता दें इसके पास ना तो रहने के लिए घर है और न ही पड़ने लिखने की कोई अच्छी व्यवस्था ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सरकार को ऐसे बालक की मदद करनी चाहिए l

टहरौली से रिपोर्टर अवध बिहारी

Jhansidarshan.in