• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कोतवाली परिसर में भव्य रुप से सजाई गई भगवान कृष्ण की झांकी , रि.मुवीन खान


गरौठा झांसी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कोतवाली परिसर में भव्य रुप से सजाई गई भगवान कृष्ण की झांकी, रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा

कोतवाली गरौठा में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी जहां पर कृष्ण की लीलाओं की सजी झांकियां मन को मोह रही है वहीं कोतवाली परिसर में बने मंदिरों की आकर्षक सजावट की गई है मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकियां सजाई गई हैं जहां पर नगर के काफी लोग मौजूद रहे कोतवाली परिसर में सभी के लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई वहीं पर नगर वासियों ने जवाबी कीर्तन का भरपूर आनंद लिया बही मध्य रात्रि को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय विशेष आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा आज के ही दिन भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में अवतार लिया था और दुष्टों का विनाश किया था जिससे संसार में शांति बनी रहे जब जब धर्म की हानि होती है भगवान किसी न किसी रूप में इस पृथ्वी पर जन्म लेते हैं और अधर्मियों का विनाश करते हैं हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए और हमेशा धर्म का साथ देना चाहिए इस मौके पर तहसीलदार गरौठा मनोज कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह एसएसआई सी पी द्विवेदी एसआई ओपी यादव एसआई राजेश सिंह एसआई राम किशोर पाल ब समस्त कोतवाली स्टाफ ब समस्त पत्रकार बंधु व कई ग्रामों के प्रधान व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. I

Jhansidarshan.in