• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बरूआसागर:धर्म की रक्षा के लिए कृष्ण रूप में अवतार लिया था 5243 वर्ष पहले आज भी हर्षोल्लास से मनाया जाता है जन्म उत्सव:रि.विनोद साहू

बरूआसागर:धर्म की रक्षा के लिए कृष्ण रूप में अवतार लिया था 5243 वर्ष पहले आज भी हर्षोल्लास से मनाया जाता है जन्म उत्सव:रि.विनोद साहू

झाँसी,बरूआसागर I हिन्दू धर्म मैं कई पावन पर्व मनाए जाते हैं उन्हीं में है श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज के दिन ही भगवान विष्णु ने मथुरा में कृष्ण के रूप में अवतार लिया था l
भगवान कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में निवासी भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं श्रीकृष्ण ने अपना अवतार श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा मे जन्म लिया था चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं l श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से सभी संकटों का निवारण होता है और भक्त की हर इच्छा पूरी होती है इस दिन भगवान स्वयं पृथ्वी पर अवतरित हुए थे इसलिये इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव नगर के समस्त मंदिरों पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया एवं विधि विधान से हवन पूजन किया गया और महिलाओं ने कृष्ण भगवान, के जन्म उत्सव की बधाइयां ढोलक की थाप पर गाई नगर के चौक बाजार में स्थित श्री चतुर्भुज मंदिर के पुजारी पंडित देवेंद्र गोस्वामी( गुसाई महाराज )ने बताया है कि भगवान कृष्ण का 5243 वॉ जन्मोत्सव , बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ , सभी लोग मनाते हैं l ईसी तरह नगर के रघुनाथ जी मंदिर बाजार, एवं राम जानकी साहू समाज के , मंदिर कटरा पर भी मुकेश साहू एवं स्वजातीय बंधुओं ने बांके बिहारी जी का जन्म उत्सव हवन पूजन एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया इसी क्रम में श्री बांके बिहारी जी का मंदिर गुलई महराज बाजार मैं जन्म उत्सव एवं अभिषेक कर बिहारी जी का जन्म उत्सव मनाया गया एवं रात्रि में, भक्ति मय सुंदरकांड का आयोजन एवं भजन कीर्तन किया गया श्री बांके बिहारी जी मंदिर के मुख्य पारीछत श्री सुरेंद्र राय ग्वालियर वालों ने बताया है कि बांके बिहारी जी की कृपा से दिन मंगलवार को साईं 5:00 बजे से बिहारी जी की कृपा से विशाल नगर भंडारा होगा l

Jhansidarshan.in